भोपाल : कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में एक हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. यादव ने कंपनी की एमडी रजनी सिंह से लिखित शिकायत की है. यादव ने आरोप लगाया है कि निजी कॉलोनाइजर के साथ मिलकर अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया. कांग्रेस महासचिव ने कहा, कॉलोनाइजर को फायदा पहुंचाने बिना ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर लगाए गए.
475 से अधिक कॉलोनियों में बिना ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर लगाए- राकेश सिंह यादव
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में राकेश सिंह ने एक हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. एमडी को लिखा शिकायत में लिखा, इंदौर में पिछले दस वर्षों में 8 हेक्टेयर से ज्यादा वाली 475 से अधिक निजी कॉलोनियों में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग द्वारा स्वीकृत नक्शों में पावर सप्लाई हेतु ग्रिड बनाने की भूमि चिह्नित की गई थी. यादव ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग ने कॉलोनियों में बिना ग्रिड के ही ट्रांसफॉर्मर लगाए गए. इन्हीं ट्रांसफॉर्मर से बिजली सप्लाई की गई. ग्रिड बनाने का सारा खर्च बचाने के साथ ग्रिड के लिए आरक्षित भूमि को अवैध रूप से प्लॉट बनाकर विक्रय कर दिया गया. इस वजह से इंदौर में लगातार लाइट ट्रिप होने की समस्या गंभीर हो रही है.
यादव ने विद्युत मंडल पर आरोप लगाया कि ग्रिड स्वीकृति विभाग फर्जी नक्शों के आधार पर ग्रिड पावर सप्लाई करने की अनुमति प्रदान करने का दोषी है. पूर्व में भी सूचना के अधिकार(RTI) में विद्युत मंडल से इंदौर में पिछले दस वर्षों में निजी कालोनियों में बिना ग्रिड पावर सप्लाई करने की सूची मांगी गई थी. आज तक विभाग ने RTI का जवाब नहीं दिया है. कालोनी सेल विद्युत मंडल में रहें शिवलाल कलवाढिया, धीरज सोने, कामेश श्रीवास्तव, बी.एन. चौहान, पवन जैन ने अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी जा रही हैं.
यादव ने एमडी से स्पेशल टॉस्क फोर्स बनाने की मांग की है. 8 हेक्टेयर से ज्यादा की भूमि पर निर्मित कॉलोनियों में बिना ग्रिड पावर सप्लाई की जांच कराने पर करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर होने को बात कही है. इसके साथ ही एमडी से विभाग के अंतर्गत उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर जॉंच कराने की मांग भी की है।