Site icon khabriram

CG : बलरामपुर मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, प्रधान आरक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सरकार ने एक बड़ी कार्यवाही की है और बलरामपुर थाने में पोस्टेड पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं थाना के पदस्थ थाना प्रभारी और एक आरक्षक को सस्पेंड किया जा चुका है तो सरकार पूरे मामले की न्यायिक जांच करा रही है.

युवक की आत्महत्या के बाद बलरामपुर में मचा बवाल

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरकार पूरे मामले को लेकर गंभीर है और घटना की न्यायिक जांच कराई जा रही है वहीं बलरामपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को हटा दिया गया है उनके जगह पर नए पुलिस कर्मियों की थाना में स्थापना की जा रही है

बता दें कि बलरामपुर थाने में पुलिस हिरासत में गुरू चंद मंडल नामक युवक की मौत हो गई थी इसके बाद परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने बलरामपुर थाने में तोड़फोड़ की थी तो कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी दूसरी तरफ परिजनों ने भी युवक का शव लेने से इनकार कर दिया था और बलरामपुर में खूब हंगामा हुआ था इसके बाद यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे थे तो स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों को तत्कालीन सहायता के रूप में ₹50000 दिलाया है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने का भी ऐलान किया था.

Exit mobile version