Site icon khabriram

CG रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : पेट्रोलिंग के दौरान दो लोग पकड़े गए, लाखों रुपये कैश किया बरामद

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो लोगों से 22 लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं। बरामद कैश के बारे में पूछताछ के दौरान दोनों के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरामद नकदी की सूचना आयकर विभाग को दी है। इंदिरा नगर इलाके से पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गजानंद राव और गजेश देवांगन के रूप में हुई।

ठगों पर पुलिस का शिकंजा

वहीं बीते दिनों रायगढ़ जिले की पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के नाम पर लोगों से ठगी की है। सक्ती जिले के दो युवक बीज निगम के कर्मचारी बनकर 50% सब्सिडी का झांसा देकर पुसौर के दो व्यक्ति से ठगी की थी। पुसौर पुलिस ने आरोपियों को धोखाधड़ी के अपराध में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू चंद्रा और सागर यादव के रूप में हुई दोनों जैजेपुर, सक्ती जिला के निवासी थे।

Exit mobile version