Site icon khabriram

CG आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : एमपी की 25 पेटी शराब जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। धमतरी जिले के घोटगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इन दिनों मेला मड़ई का अयोजन चल रहा है, जहां अवैध शराब बिक्री की लगातार शिकायत मिलते रहती है,ऐसे में अंदेशा है कि मध्य प्रदेश से लाए 25 पेटी अवैध शराब को उसी में खपाने के लिए यहां पहुंचे हो, फिलहाल आबकारी विभाग ने आरोपी के पास से शराब को जप्त कर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक नगरी क्षेत्र के घोटगांव में एक व्यक्ति के पास अवैध शराब होने की आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी।जिसके आधार आबकारी विभाग की टीम ने गांव में उस व्यक्ति सुरेश मरकाम के घर दबिश दी। जहां तलाशी के दौरान टीम को 25 पेटी से अधिक अवैध शराब मिला।

मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुरेश कुमार मरकाम 32 वर्ष घोटगांव बजरंग चौक के घर तलाशी ली गई। जहां पर मध्य प्रदेश निर्मित 517 पव्वा गोवा शराब और 770 पव्वा देसी मदिरा जप्त किया गया है,शराब की कीमत 1, 23000 रु है,आरोपी सुरेश मरकाम के खिलाफ 34 (2) के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी शराब कहां से लाया और कहां छुपाने की कोशिश कर रहा था इसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version