शिवपुरी में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं की नाव माता टीला डैम में पलटी; सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे 7 लोग लापता

शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बड़ी घटना हो गई। माता टीला डैम में मंगलवार (18 मार्च) को श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। 3 महिलाओं और 4 बच्चों समेत 7 लोग लापता हैं। 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। CM मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।

मंदिर जा रहे थे 15 लोग 

रजावन गांव के 15 लोग 18 मार्च को शाम 4.45 बजे नाव से खनियाधाना थाना क्षेत्र के माता टीला डैम के टापू पर बने सिद्ध बाबा मंदिर में होली फाग के लिए जा रहे थे। मंदिर तक पहुंचने से पहले ही नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने 8 लोगों को बचा लिया। तीन महिलाओं और चार बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है।

रातभर चली सर्चिंग

सूचना पर पुलिस और NDRF की टीम पहुंची। 15 जवान डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। रात में अंधेरा होने के बाद भी NDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी रही। टीम गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश कर रही है। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

ये हैं लापता

पुलिस के मुताबिक, नाव में धीरे-धीरे पानी भरता गया। नाव में बैठे लोग समझ नहीं पाए। कुछ देर बाद पानी तेजी से भरने लगा और नाव डूब गई। हादसे में शारदा पति इमरत लोधी (55), कुमकुम पिता अनूप लोधी (15), लीला पति रामनिवास लोधी (40), चाइना पिता लज्जाराम लोधी (14), कान्हा पिता कप्तान लोधी (07), रामदेवी पति भूरा लोधी (35), शिवा पिता भूरा लोधी (08) डूब गए।

इन्हें लोगों ने बचाया 

नाव पलटते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई औ पानी में कूद गए।  शिवराज पिता हरिराम लोधी (60), सावित्री पति अनूप लोधी (10), जानसन पिता अनूप लोधी (12), गुलाब पिता जगदीश लोधी (40), लीला पति सूरी सिंह लोधी (45), रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी (50), उषा पति लाल सिंह लोधी (45) और प्रदीप लोधी पिता कृपाल लोधी (18) को बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds