Site icon khabriram

भूपेश बघेल ने कहा, “एक साल के भीतर हो सकता है मध्यावधि चुनाव”, भाजपा ने कसा तंज कहा “भूपेश बघेल जागते हुए देखते हैं सपना”

bhupesh-shivratan

रायपुर : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है। बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर लिखा कि कार्यकर्ता तैयार रहें, छह महीने से लेकर एक साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकता है। फड़नवीस इस्तीफा दे रहे हैं। योगी जी की कुर्सी डोल रही है। जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद करने व जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं।

भूपेश के बयान पर भाजपा का पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र है। लोकतांत्रिक राष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं तो अच्छी बात है, सपना देखते हुए जीएं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, दमदारी के साथ राष्ट्रहित में जो निर्णय लेना पड़ेगा, निर्णय लेकर देश का विकास करेगी।

Exit mobile version