पुलिस रिमांड में युवक की मौत पर बवाल, Bhupesh Baghel ने उठाए सवाल.. उच्च स्तरीय जांच की मांग

Bhupesh Baghel, रायपुर। धमतरी में पुलिस रिमांड के दौरान एक युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “धमतरी उबल रहा है। पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन परिवार को कोई जानकारी नहीं दी गई। उनका आरोप है कि उनके पति को सांकल से पीटा गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अनुरोध है कि इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।”

7 करोड़ की ठगी का मामला

मृतक दुर्गेश कठोलिया, जो राजनांदगांव के भंवरमरा का निवासी था, के खिलाफ अर्जुनी थाने में 7 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज था। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि उसने किसानों से ऊंचे दाम पर धान खरीदने का झांसा देकर पैसे ऐंठे और फिर फरार हो गया।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए पिटाई के आरोप

घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पुलिस ने दुर्गेश को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

हालांकि, एसपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के बाद पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। अब इस मामले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और सरकार पर निष्पक्ष जांच का दबाव बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button