Site icon khabriram

कलेक्टर के आदेश पर भड़के भूपेश बघेल, एक्स में लिखा, “आदेश को करें तत्काल रद्द”

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी एक आदेश को लेकर कलेक्टर पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर कलेक्टर ने भी संघ की सदस्यता ले ली है, तो बेहतर होगा कि वे सुबह शाखा में जाएं।” भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि, “आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं। हालांकि, भाजपा नेताओं पर उनका प्रभाव इतना ज्यादा है कि वे उनके नाम से भी डरते हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर किस अधिकार से उनका कार्यक्रम जारी कर रहे हैं? डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी किस आधार पर लगाई जा रही है?”

भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा मोहन भागवत जी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस के प्रमुख हैं। जैसा कि संघी कहते हैं आरएसएस एक सांस्कृतिक संस्था है और इसका भाजपा से कोई लेना देना नहीं। (कितना बड़ा झूठ है) सच यह है कि आरएसएस कोई पंजीकृत संस्था नहीं है। यानी उसकी कोई वैधानिक स्थिति नहीं है। मोहन भागवत जी किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं। भले ही उनके नाम से भाजपा नेता थरथर कांपते हों। ऐसे में कलेक्टर महोदय उनका कार्यक्रम किस हैसियत से जारी कर रहे हैं? डॉक्टरों की ड्यूटी किस आधार पर लगाई जा रही है? अगर कलेक्टर भी संघ की सदस्यता ले चुके हैं तो वे सुबह शाखा में जाएं। सरकार और तंत्र का दुरुपयोग गुरुदक्षिणा देने में न करें। यह आदेश तत्काल रद्द किया जाना चाहिए।

Exit mobile version