Site icon khabriram

भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर और भाजपा के बीच सांठगांठ का लगाया आरोप, पूछे कई सवाल

यपुर : महादेव सट्टा ऐप के जरिए सट्टा संचालित करने का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में सौरभ चंद्राकर को सुविधा मुहैया करवाने और संरक्षण देने का आरोप भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर लग रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौरभ चंद्राकर का साठगाठ भाजपा से बताते हुए तीन ट्वीट किया.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के तीन ट्वीट

महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम बाकायदा एफआईआर में भी दर्ज है. कहा गया कि उन पर सरगना समेत मामले के दूसरे आरोपियों को यहां से बाहर भगाने व संरक्षण में हाथ रहा है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप को बंद करने का सह खुद की सरकार को दिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है. हमारी सरकार ने महादेव सट्टा ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटवाया था और नोटिस जारी किया था. मैने केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर महादेव सट्टा ऐप पर रोक लगाने की मांग भी की थी.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज 3 ट्वीट कर भाजपा के बड़े नेताओं पर सवाल खड़ा किया. भूपेश बघेल कह रहे है. मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी को दिसम्बर 2023 में एक पत्र लिखकर सभी प्रकार की ऑनलाइन सट्टेबाज़ी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था. हालांकि केंद्र सरकार कई प्रकार के सट्टे पर जीएसटी भी वसूल रही है.

दूसरे ट्वीट मे भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक जांच कमेटी गठित करके महादेव सट्टा ऐप के जांच करने की मांग की. वही तीसरे ट्वीट मे भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप को बंद करने का सह खुद की सरकार को दिया..|

Exit mobile version