Bhatapara : सोशल मीडिया पर हथियार दिखाना हुआ महंगा, पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार

Bhatapara : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में चाकूबाजी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 2 नाबालिग लड़कों समेत 12 लोगों को धारदार व अन्य हथियारों के साथ धर दबोचा है. इनमें से कुछ आरोपियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हथियार के साथ तस्वीरें शेयर की थी, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक, आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भाटापारा क्षेत्र में अलग-अलग आरोपी अपने पास धारदार हथियार चाकू, छुरी आदि रखे हुए हैं. साथ ही इन आरोपियों ने धारदार चाकू के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी अपना फोटो भी अपलोड किया हुआ है. इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 2 अपचारी बालकों सहित कुल 12 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस की पूछताछ में इन सभी आरोपियों ने धारदार चाकू, छुरी आदि हथियार अपने पास रखने एवं उसके साथ फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपलोड करना स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

आरोपियों के नाम

1. निखिल नामदेव उम्र 19 वर्ष निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

2. ऋषभ राठौर उम्र 23 साल निवासी नगर पालिका के पीछे शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

3. प्रांतो गाईन उम्र 19 साल निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

4. शिवम तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी मुंशी इस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

5. कृष्णा यादव उम्र 18 वर्ष निवासी रामसागर पारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

6. करण ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी हथनीपारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

7. समीर उर्फ शम्मी खान उम्र 23 साल निवासी मुंशी इस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

8. दिनेश कुमार साहू उम्र 27 साल निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

9. सूर्या उम्र 19 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पटपर भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण

10. खनेश्वर गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी पंचशील नगर गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण

11. अपचारी बालक 02 नफर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button