Site icon khabriram

आज रात डिनर में क्या बनाएं? भरवां शिमला मिर्च तो बना ही लो!

Bharwa Shimla Mirch Recipe

Bharwa Shimla Mirch Recipe

Bharwa Shimla Mirch Recipe: अगर आप रोज़ रोज़ सिंपल सब्ज़ी खाके बोर जो गए हैं और आप कुछ नया try करना चाहते हैं तो भरवां शिमला मिर्च एकदम अच्छा ऑप्शन है. अभी ठंड के मौसम में बहुत अच्छा शिमला मिर्च मिलता है. ताज़े ताज़े बड़े शिमला मिर्च में आलू की स्टफिंग कर जब इसे बनाया जाता है टीके ये बहुत जी ज़्यादा टेस्टी लगता है. आज हम आपको भरवा शिमला मिर्च बनाने की बहुत ही आसान सी रेसिपी बतायेंगे.

Exit mobile version