Site icon khabriram

बीईओ ने महिला कर्मचारी से की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा : जिले में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) ने अपनी ही महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत की। यहां तक कि कर्मचारी का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए। महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बीईओ को गिरफ्तार तो किया, लेकिन उन्हें तत्काल ही थाने से जमानत भी मिल गई। बताया जा रहा है कि बीईओ के खिलाफ पहले भी दो बार एफआईआर हो चुकी है। इसके अलावा भी कई आरोप हैं।

डरकर महिला कर्मचारी ने बंद किया दरवाजा

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि दयाल सिंह ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पद पर बोड़ला में पदस्थ है। आरोप है कि वह महिला कर्मचारी का गलत नीयत से पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए। उनके हाव-भाव देखकर महिला कर्मचारी डर गई और उसने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी बीईओ ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि, ऑफिस की चाबी लेने आया हूं। महिला कर्मचारी का कहना है कि, जबकि चाबी उनके ही पास थी।

पत्रकार ने भी धमकी देने का दर्ज कराया है मामला

महिला संबंधी प्रकरण होने और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने आरोपी बीईओ को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रकरण जमानतीय होने के कारण उन्हें थाने से ही जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले 11 मई को इसी बीईओ दयाल  सिंह के खिलाफ जिले के कुंडा थाने में एक पत्रकार को धमकी देने के मामले में भी एफआर्आर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस महिला कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की बात कह रही है।

विवादों में घिरे हैं बीईओ

आरोपी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर दयाल सिंह काफी विवादों में घिरे है। विवाद को देखते हुए इन्हे बीईओ के पद से हटाया भी गया, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद फिर से बोड़ला में पदस्थ हुए है। बीईओ के खिलाफ क्षेत्र के कई शिक्षकों ने भी मोर्चा खोल रखा है। 17 मई को पांच शिक्षकों ने रुपये के लेन-देन के मामले में शिकायत की थी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला ईकाई ने भी बीईओ को हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन  सौंपा था। दो-दो एफआईआर दर्ज होने और शिकायत के बाद भी अभी तक प्रशासनिक स्तर पर बीईओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Exit mobile version