Site icon khabriram

रात के अंधेरे में अतुल सुभाष का साला और सास बाइक से हुई फरार, भागने का VIDEO आया सामने

Jaunpur : AI इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania), ससुराल वालों और जज को अपनी मौत का जिम्मेदार बताकर बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले की जांच करने के लिए बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) जौनपुर पहुंच गई है. पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही इंजीनियर के ससुरवालों को लगी तो रात के अंधेरे में घर में ताला लगाकर भाग गए. वहीं मीडिया के सवालों से बचती हुई अतुल की सास निशा सिंघानिया का वीडियो भी सामने आया है. इस दौरान वह रिपोर्टर के सामने हाथ जोड़ती नजर आई. उसके बाद अतुल का साला औऱ उसकी सास बाइक में बैठकर चली गई.

Exit mobile version