बेमेतरा के सितारे चमके राज्यभर में: टॉप 10 में शामिल 6 छात्रों को मिला कलेक्टर से सम्मान

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। बेमेतरा जिले में टॉप टेन की सूची में जगह बनाने वाले सभी 6 प्रतिभावान विद्यार्थियों को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने ऑफिस में सम्मानित किया। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में वैशाली साहू पिता खेमराज साहू स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सेजेस बेरला ने 97.20 अंक प्राप्त किया। वैशाली ने जिले में प्रथम स्थान और राज्य में तृतीय स्थान पाकर जिले को गौरवान्वित किया है।

इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा की छात्र ऋतु साहू पिता गोपाल साहू ने 95.80 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान और राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की मेरिट लिस्ट में शासकीय हाई स्कूल देवरी विकासखंड बेरला के छात्र अविनाश साहू पिता टीकाराम साहू ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान और पूरे राज्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। प्रेरणा विद्यालय कठिया विकासखण्ड बेरला की सिया साहू पिता दयानंद साहू ने 98. 57 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान और राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस देवकर की छात्रा भावना सोनकर पिता मेघनाथ सोनकर ने 98% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान और राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शिवलाल राठी विद्यालय बेमेतरा की छात्रा हीरामनी वर्मा पिता अरुण वर्मा ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चतुर्थ स्थान और राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

कलेक्टर ने दिए उज्जवल और यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनाएं

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में जिले के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 की सूची में अपना स्थान बनाया। इन्होंने पूरे बेमेतरा जिले को गौरवान्वित किया है, गुरूवार 8 मई को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी छह विद्यार्थियों को अपने कक्ष में आमंत्रित कर उनका आत्मीय अभिनंदन और सम्मान किया। साथ ही साथ उनका मुंह मीठा भी किया, उनके उज्जवल और यशस्वी जीवन के लिए बहुमूल्य शुभकामना भी दिए। अपने शुभकामना संदेश में जिलाधीश ने सभी प्रतिभावान छात्रों को अपना लक्ष्य निश्चित करने के लिए कहा और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने पर जोर दिया। अपने कक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक-एक कर सभी विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई, उनकी रुचि और भविष्य की योजना के बारे में पूछा। उन्होंने बहुत सरल शब्दों में चर्चा की, दो विद्यार्थियों ने आईएएस अफसर बनने की इच्छा जाहिर की। जबकि दो ने इंजीनियर बनने की, एक ने मेडिकल और एक ने टीचर बनने की इच्छा जाहिर की। सभी की इस बेहतरीन उपलब्धि से कलेक्टर रणबीर शर्मा बहुत खुश नजर आए और अपने पढ़ाई के जीवन के उन यादगार पलों को भी याद किया।

सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता- कलेक्टर रणबीर शर्मा

कलेक्टर ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता। सफलता पाने के लिए स्वयं को कठिन परिश्रम करना होता है। माता-पिता को तपस्या करनी पड़ती है, शिक्षक को पसीना बहाना पड़ता है, तब जाकर कोई छात्र इस उपलब्धि को प्राप्त करता है। इस उपलब्धि से पूरा बेमेतरा जिला आज गौरवान्वित है। कलेक्टर ने कहा भविष्य में भी इसी तरह से कठिन परिश्रम कर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कीजिए। हमारी शुभकामनाएं सदैव आप सबके साथ है, जब कभी भी हमारी आवश्यकता होगी, आप निःसंकोच खुद या अपने माता-पिता के साथ आकर मुझसे मिल सकते हैं। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों के माता-पिता से भी बात की और उन्हें उनके मंजिल प्राप्त करने में हर संभव सहयोग देने का आह्वान भी किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर एडीएम अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर, डॉ दीप्ति वर्मा, जिला पंचायत बेमेतरा सीईओ टेकचंद अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे, डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे, प्राचार्य सेजेस अनिल डाहिले सहित सभी के माता-पिता और पालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button