Site icon khabriram

बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, छत्तीसगढ़ की किसी महिला आईपीएस को पहली बार मिला ये अवार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पदस्थ आईपीएस भावना गुप्ता को IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वे वर्तमान में एसपी बेमेतरा के पद पर तैनात हैं. उन्हें प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 आईएसीपी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो हर साल दुनिया भर में पुलिस सेवा में 40 लीडर को दिया जाता है. इसके साथ ही वह यह सम्मान पाने वाली राज्य की पहली महिला आईपीएस बन गई हैं।

यह पुरस्कार एसपी सूरजपुर और एसपी सरगुजा के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य और नेतृत्व के लिए दिया गया है. विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में – अन्य महिला केंद्रित पहलों के बीच 2000 से अधिक आदिवासी लड़कियों को व्यापक आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करने के लिए हिम्मत प्रोग. बता दें कि इससे पहले IACP अवार्ड आईपीएस आरिफ़ शेख और संतोष सिंह को मिल चुका है।

Exit mobile version