Site icon khabriram

CG बेमेतरा गोलीकांड का खुलासा : लूट की झूठी कहानी बताकर पुलिस को ही कर रहे थें गुमराह, आरोपी दबोचे

golikand

 बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुए गोलीकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की झूठी घटना बताकर आरोपी ही पुलिस को गुमराह कर रहे थे। बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि सबसे पहले घायल व्यक्ति चौधरी तस्लीम से पूछताछ की गई।पूछताछ में उसने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक में आकर लूट का प्रयास कर कट्टे से पैर में गोली मारकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान शक की सुई खुद घायल चौधरी तस्लीम में ऊपर गई।

सख्त पूछताछ पर चौधरी तस्लीम ने बताया कि बेमेतरा में स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर दिनेश शर्मा द्वारा बिना लाइसेंसी देशी पिस्टल व राउंड खरीदने के लिए 70 हजार रुपए दिए व रायपुर से मंगवाया। देशी पिस्टल व राउंड मिलने पर वे तीन पेड़िया बाईपास बेमेतरा के सुनसान जगह में टेस्ट फायर कर रहे थे।

इसी दौरान खुद चौधरी तस्लीम के बाये पैर में गोली लग गई। तब झूठी कहानी की योजना बनाकर सभी ने मिनकर चौधरी तस्लीम को जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया। फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अजय कुमार कश्यप पिता सतेन्दर कश्यप उम्र 21 निवासी ग्राम बड़ौत थाना बड़ौत जिला बागपत (यूपी) वर्तमान निवास गन्ना बाड़ी उपजेल बेमेतरा के सामने।

दिनेश शर्मा पिता संतराम शर्मा उम्र 41 निवासी वार्ड नंबर 16 मुक्तीधाम के सामने नयापारा बेमेतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। घायल आरोपी तस्लीम चौधरी का विशेष सुरक्षा में जिला अस्पताल बेमेतरा में उपचार जारी है। अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रवाना कर दी है। आरोपी के पास से नगद रकम 70 हजार रुपए, दो नग देशी पिस्टल, 6 नग राउंड, कार क्रमांक CG-04-PD-7431, बाइक क्रमांक UP-19-S-1582 को जब्त किया गया है।

Exit mobile version