Site icon khabriram

लोकसभा चुनाव से पहले NDA ने केरल में शुरू की पदयात्रा, प्रमोद सावंत बोले- बदलाव का गवाह बनेगा प्रदेश

bjppadyatra

कासरगोड। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पदयात्रा आरंभ करके अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। राजग केरल की राजनीति में जमीन तैयार करने की कोशिश कर रहा है।

भाजपा की केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन के नेतृत्व में राज्यव्यापी पदयात्रा के उद्घाटन समारोह के लिए शाम को सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और नेता कासरगोड के थलिप्पडुपु मैदान में एकत्र हुए। इस मौके पर उपस्थित प्रमुख नेताओं में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और राजग के राज्य संयोजक तुषार वेल्लापल्ली शामिल थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सावंत ने कहा कि केरल आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव का गवाह बनेगा और राज्य में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है। पदयात्रा को ”परिवर्तन यात्रा” करार देते हुए उन्होंने कहा कि केरल पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान परिवर्तन का गवाह बनेगा।

उन्होंने राज्य की वामपंथी सरकार को भ्रष्ट करार देते हुए कहा कि इसे उखाड़ फेंकना चाहिए और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए पदयात्रा को समर्थन देना चाहिए। के सुरेंद्रन ने अपने संबोधन में कहा कि केरल में भाजपा-राजग के लिए सीटें जीतना और खाता खोलना कोई असंभव बात नहीं है।

Exit mobile version