Site icon khabriram

CG : आचार संहिता लागू होने से पहले छत्‍तीसगढ़ में अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, फिर चार आईएएस हुए इधर-उधर

mantralaya

रायपुर :  लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे करेगा। चुनाव आयोग की इस घोषणा के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता लागू होने से पहले छत्‍तीसगढ़ में अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं।

इसी क्रम में शनिवार को चार आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत रायपुर संभाग के आयुक्त संजय कुमार अलंग को साथ बिलासपुर संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं बिलासपुर संभाग की आयुक्‍त शिखा राजपूत तिवारी का तबादला वन विभाग में कर दिया गया है। शिखा यहां विभाग के सचिव पद की जिम्‍मेदारी संभालेंगी।

शारदा वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। फिलहाल शारदा वर्मा सचिव वित्त तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, बजट, आयुक्त, उच्च शिक्षा, मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की जिम्‍मेदारी संभाल रही हैं।कुंदन कुमार गृह निर्माण मंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुंदर कुमार नगरीय प्रशासन विकास के संचालक पद पर भी हैं।

Exit mobile version