आम चुनाव से पहले पाकिस्तानी जनता की जेब में लगी आग, सरकार ने 13.55 रुपए प्रति लीटर महंगा किया पेट्रोल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने बुधवार को अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमत में पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) 13.55 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वित्त प्रभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की नई कीमत अब पीकेआर 259.34 की पिछली कीमत से पीकेआर 272.89 प्रति लीटर है।

हाई-स्पीड डीजल (HSD) की कीमत पीकेआर 2.75 बढ़ाकर पीकेआर 278.96 प्रति लीटर कर दी गई। अधिसूचना में लाइट-डीजल तेल (एलडीओ) और केरोसिन तेल की कीमतों में किसी बदलाव का जिक्र नहीं किया गया है।

पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी पहले की अपेक्षा से अधिक है। उच्च अंतरराष्ट्रीय कीमतों और आयात प्रीमियम के कारण अगले पखवाड़े में पेट्रोल और एचएसडी की कीमतें 5-9 पीकेआर प्रति लीटर तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया था, जिससे मामूली विनिमय दर लाभ का प्रभाव समाप्त हो गया।

डॉन न्यूज ने जानकार सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पिछले एक पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ी हैं और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त के बावजूद पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) को भी अधिक आयात प्रीमियम का भुगतान करना पड़ा है।

परिणामस्वरूप, अंतिम विनिमय दर गणना के आधार पर, एचएसडी की कीमत पीकेआर 4-6 प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत पीकेआर 6.5 से 9 प्रति लीटर तक बढ़ने की उम्मीद थी। हालांकि, केरोसीन और एलडीओ की कीमतें अपरिवर्तित रहने की उम्मीद थी।

अधिकारियों ने कहा था कि पिछले दो सप्ताह में पेट्रोल की कीमत 3 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से अधिक घटकर 83 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से 86.5 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है, जबकि एचएसडी लगभग 2 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल महंगा होकर लगभग 95.6 अमेरिकी डॉलर से 97.5 अमेरिकी डॉलर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds