रायपुर : परिणाम जारी होने से पहले प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने अपने एक्स अकाउंट से छात्र-छात्राओं को अग्रिम बधाई प्रेषित किया हैं। उन्होंने लिखा हैं “प्रिय बच्चों, सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं। जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है। जीवन में सदैव आगे बढ़ें।”
प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं का इंतज़ार आज ख़त्म होने जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस साल के बोर्ड एग्जाम के नतीजों का ऐलान आज किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की जाएगी। छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।