Site icon khabriram

सलमान से पहले बड़जात्यार ने पीयूष मिश्रा को ऑफर की थी ‘मैंने प्यानर किया’

मुंबई : हर-दिल-अजीज पीयूष मिश्रा अपने जुदा अंदाज के लिए खासे पसंद किए जाते हैं। फिल्‍मों से लेकर वेब सीरीज तक उनका हर किरदार अनूठा रहता है, और इन किरदारों को पर्दे पर उतारने का उनका हुनर सबसे दिलचस्‍प। लेकिन कैसा होगा, अगर आपसे यह कहा जाए कि 1989 में रिलीज हुई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ में सलमान खान नहीं, बल्‍क‍ि पीयूष मिश्रा लीड रोल में थे। वह पर्दे पर भाग्‍यश्री के साथ रोमांस करने वाले थे और ‘कबूतर जा जा’ गाना भी गाने वाले थे। यकीनन, पीयूष मिश्रा की शख्‍स‍ियत को देखते हुए यह कल्‍पना करना भी अजीब लगता है। लेकिन यह सच है। एक्‍टर, सिंगर, कम्‍पोजर और राइटर पीयूष मिश्रा ने खुद इसका खुलासा किया है।

‘ Maine Pyaar Kiya’ सलमान खान की लीड रोल में पहली फिल्‍म थी। इस फिल्‍म से भाग्‍यश्री ने डेब्‍यू किया था। जबकि राजश्री प्रोडक्‍शन के Sooraj Barjatya की भी बतौर डायरेक्‍टर यह पहली फिल्‍म थी। इस फिल्‍म से सलमान और भाग्‍यश्री ने लाखों-करोड़ों दिलों पर जादू चलाया। एक इंटरव्‍यू में Piyush Mishra ने खुलासा किया है कि सलमान खान से पहले सूरज बड़जात्‍या ने यह फिल्‍म उन्‍हें ऑफर की थी। लेकिन फिर बात नहीं बनी। पीयूष कहते हैं कि यह उनके लिए एक ‘हादसा’ था, जिसका उन्‍हें कोई अफसोस नहीं है।

वह हादसा था, लेकिन मुझे अफसोस नहीं’

पीयूष मिश्रा ने इंटरव्‍यू में कहा, ‘वह हादसा था, लेकिन मुझे अफसोस नहीं है। मैं तब नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। कुछ महीने बचे थे। मेरे डायरेक्‍टर ने मुझे एक कमरे में बुलाया। मैं तब बड़ा हसीन लड़का हुआ करता था। मेरा जबड़ा जर्मन की तरह था और नाक रोमन की तरह। मैं जब उनके चैम्‍बर में पहुंचा, तो उन्‍होंने मेरी मुलाकात एक जेंटलमैन से करवाई जो एक बड़े डायरेक्‍टर थे। मैं नाम नहीं लूंगा। उन्‍होंने कहा कि वो अपने बेटे को डायरेक्‍टर के तौर पर लॉन्‍च कर रहे हैं। एक फिल्‍म बना रहे हैं ‘मैंने प्‍यार किया’, उन्‍होंने इसके लिए लड़की फाइनल कर ली और अब NSD में हीरो तलाश करने आए हैं।’

NSD में हुई थी राज कुमार बड़जात्‍या से मुलाकात

पीयूष मिश्रा बताते हैं कि बड़जात्‍या ने उन्‍हें NSD खत्‍म करने बाद मुंबई ऑफिस आकर मिलने को कहा था। यहां तक कि नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा के डायरेक्‍टर भी यह चाहते थे कि पीयूष उस फिल्‍म में काम करें। लेकिन किस्‍मत और पीयूष मिश्रा का प्‍लान कुछ और ही था। वह बताते हैं, ‘वो मुझे देखकर खुश थे। उन्‍होंने मुझसे नाम पूछा, कहा कि जब आप यहां से ग्रेजुएट हो जाएं तो तत्‍काल मुंबई आकर मुझसे मिलिए। उन्‍होंने मुझे अपना विजिटिंग कार्ड भी दिया। उन्‍होंने कहा कि प्रभादेवी में हमारा दफ्तर है, वहां आकर मिलिए। मैंने कहा कि ठीक है, मैं पक्‍के तौर पर आऊंगा।’

NFDC के डायरेक्‍टर ने पीयूष से कहा- फौरन मुंबई जाओ

पीयूष मिश्रा बताते हैं कि उस मुलाकात के दौरान बड़जात्‍या ने उनकी कुछ तस्‍वीरें भी लीं। इस मुलाकात के 15 दिन बाद पीयूष मिश्रा को NFDC (नेशनल फिल्‍म डवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के डायरेक्‍टर मिले, उन्‍होंने एक्‍टर से कहा कि तत्‍काल मुंबई जाना होगा, फिर चाहे NSD को बीच में ही क्‍यों न छोड़ना पड़े।

NFDC के डायरेक्‍टर ने पीयूष से कहा- फौरन मुंबई जाओ

पीयूष मिश्रा बताते हैं कि उस मुलाकात के दौरान बड़जात्‍या ने उनकी कुछ तस्‍वीरें भी लीं। इस मुलाकात के 15 दिन बाद पीयूष मिश्रा को NFDC (नेशनल फिल्‍म डवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के डायरेक्‍टर मिले, उन्‍होंने एक्‍टर से कहा कि तत्‍काल मुंबई जाना होगा, फिर चाहे NSD को बीच में ही क्‍यों न छोड़ना पड़े।

बंपर हिट हुई फिल्‍म, बनी सलमान-सूरज की जोड़ी

साल 1989 में रिलीज हुई सलमान और भाग्‍यश्री की फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई थी। इस फिल्‍म ने सलमान खान को स्‍टार बनाया। यह बॉलीवुड की पहली फिल्‍म थी जो फोर-ट्रैक साउंड से लैस थी। फिल्‍म के सभी गाने सुपर-डुपर हिट हुए। यहां तक कि फिल्‍म में दिखाई गई 9 मिनट की अंताक्षरी भी लोगों को खूब पसंद आई। ‘मैंने प्‍यार किया’ की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्‍मों में होती है। इस फिल्‍म के बाद सूरज बड़जात्‍या और सलमान खान की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को ‘हम आपके हैं कौन…!’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी सुपरहिट फिल्‍में दी हैं।

Exit mobile version