एक सवाल ……………………..
क्या आप अपने बच्चो परिजनों को एक एक दाने के तरसते देखना चाहते है?
क्या पानी की एक एक बूंद के लिए उन्हें भटकने देखना चाहते है?
क्या आप उन्हें एक एक सांस के लिए आक्सीजन मशीन के साथ जीते हुए देखना चाहते है?
अगर आप ऐसा नहीं होने देना चाहते तो OXYGROW FOUNDATION से जुड़कर एक पेड़ लगाए
पेड़ लगाना क्यों जरुरी…………
ये एक पेड़ नहीं आपके परिवार के लिए संजीवनी है जो उनके बेहतर स्वास्थ्य व जीवन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पानी व हवा………एक पेड़ लगाए ताकि भोजन, सांस व पानी के लिए आपके प्रियजनों को इन्ही जरुरी चीजो के तरसना,भटकना या मोहताज होना ना पड़े
OXYGROW FOUNDATION एक ऐसी संस्था है जो आपके द्वारा एक पेड़ के लिए दिए गए राशि से उन पौधों को सुरक्षित स्थान पर रोपता है, उनकी जीवन भर देखभाल करता है उन्हें इस स्तर पर पहुचाता है ताकि आगे भविष्य में आपके प्रियजनों-स्वजनों को पानी, भोजन व प्राकृतिक हवा सम्पूर्ण रूप से प्रदान करने की अवस्था में सदा रहे|
OXYGROW FOUNDATION के बारे में
ऑक्सीग्रो फाउंडेशन 12 अक्टूबर 2021 को स्थापित किया गया है, ऑक्सीग्रो फाउंडेशन के निदेशक सौरभ शर्मा, अभिषेक शर्मा, मोनिका शर्मा और पायल शर्मा हैं। इसे गैर-सरकारी कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, छत्तीसगढ़ में पंजीकृत है। यह सामाजिक कार्य गतिविधियों में शामिल है
ऑक्सीग्रो फाउंडेशन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) पिछली बार एन/ए पर आयोजित की गई थी और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के रिकॉर्ड के अनुसार, इसकी बैलेंस शीट एन/ए पर आखिरी बार फाइल की गई थी।
ऑक्सीग्रो फाउंडेशन की कॉर्पोरेट पहचान संख्या (CIN) U85300CT2021NPL012230 है और इसकी पंजीकरण संख्या 12230 है। इसका ईमेल पता [email protected] है और इसका पंजीकृत पता C/O सौरभ शर्मा, लावण्या एग्रीटेक शॉप 15,16,17 प्रोग्रेसिव पॉइंट, लालपुर है।