Site icon khabriram

इस वजह से कपिल शर्मा के साथ यूएस टूर पर नहीं जाएंगे कृष्णा? खुद कॉमेडियन ने किया खुलासा

kapil-krishnaa

मुंबई : टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर पिछले काफी समय से खबर आ रही है कि यह शो बंद होने जा रहा है, जिसके पीछे का कारण कपिल शर्मा का यूएस टूर बताया जा रहा है। अब इस टूर को लेकर एक खबर सामने आई है।

यूएस टूर में शामिल नहीं होंगे कृष्णा अभिषेक

हाल ही में कपिल शर्मा और उनकी टीम ने यूएस टूर की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। अब खबर है कि इस टूर में कृष्णा अभिषेक शामिल नहीं होंगे। कृष्णा ने खुद इस बात का खुलासा किया है और इसकी वजह भी बताई है।

बातचीत में कृष्णा अभिषेकने कहा, “सबु कुछ ठीक है, लेकिन मेरे कुछ कमिटमेंट्स हैं उन्हें पूरा करने के बाद ही वे टूर में शामिल होंगे”।  इस टूर पर कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अन्य  लोग शामिल होंगे, लेकिन कृष्णा नजर नहीं आएंगे।

जुलाई से शुरू होगा कपिल का टूर

कपिल शर्मा इस साल भी देश के बाहर परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान कपिल न्यूजर्सी के 6 शहरों में अपनी परफॉरमेंस देने वाले हैं। कपिल शर्मा और उनकी टीम 15 जुलाई को न्यूजर्सी में लाइव परफॉर्म करेगी।

अभिषेक ने भी शो से पहले ब्रेक लिया था, लेकिन बाद में मेकर्स संग फाइनेंशियल इश्यूज सॉल्व हो जाने बाद उन्होंने शो में कमबैक किया था।

इस फिल्म में नजर आएंगे कपिल

कपिल शर्मा रिया कपूर की फिल्म द क्रू में भी नजर आएंगे। इसमें तब्बू, करीना कपूर और कृति सनन भी होंगी।

Exit mobile version