Site icon khabriram

CG : तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए पति पर भालुओं ने किया हमला, पत्‍नी ने पेड़ पर चढ़कर बचाई खुद की

bhalu hamla

बालोद : छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में कांडे के जंगल में पत्‍नी संग तेंदूपत्ता तोड़ने गए पति पर दो भालुओं ने हमला कर गंभीर रूप से जख्‍मी कर दिया। घटना के बाद घायल शख्‍स को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घायल शख्‍स की पत्‍नी ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। घटना शनिवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

दरअसल, यह मामला बालोद जिला के कांडे गांव की है। जानकारी के अनुसार इसी गांव के रहने वाले महेंद्र नेताम अपनी पत्नी संग तेंदूपत्ता तोड़ने कांडे के जंगल की ओर गए थे, तभी झाड़ियों में छिपे दो भालुओं ने महेंद्र नेताम पर हमला कर उसे लहूलुहान करते हुए करते हुए चेहरे को बुरी तरह नोच डाला।

गनीमत रही कि घटना के वक्‍त पत्नी थोड़ी दूरी पर तेंदूपत्ता तोड़ रही थी, वरना पति के साथ वो भी भालुओं के हमले का शिकार हो जाती। हालांकि भालुओं के हमले से बचने के लिए पत्‍नी तुरंत पेड़ पर चढ़ गई और अपनी जान बचा ली। वहीं भालुओं के हमले में गंभीर रूप से घायल महेंद्र नेताम को 108 में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

Exit mobile version