ज्वैलरी शॉप लूटकांड में बस्तर पुलिस का खुलासा, 200 CCTV खंगाले, आरोपियों को यूपी से ऐसे दबोचा

जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने जगदलपुर में हुई ज्वैलरी शॉप लूटकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी और लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसक घटना का वीडियो भी सामने आया था।

जगदलपुर शहर के सदर वार्ड में बीती 6 मई को एक बाइक सवार युवक ने एक ज्वैलरी शॉप से 12 सोने की चेन का बॉक्स उड़ा लिया था। उसकी ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। अब इस मामले में बस्तर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र बालाजी वार्ड में मोटर सायकल चोरी और देवेन्द्र ज्वैर्ल्स में हुई लूट की वारदात को सुलझाने में बस्तर पुलिस को सफलता मिल गई है।

12 नग सोने की चैन को लुट कर भाग गए अज्ञात आरोपी

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 3 मई 2023 को प्रार्थी शेख असरफ की बाइक CG.17.KP.4740 शाम के समय बालाजी वार्ड से चोरी हो गई थी। इसके बाद 5 मई 2023 को प्रार्थी पृथ्वीराज टाटिया के देवेन्द्र ज्वैलर्स दुकान से दो अज्ञात व्याक्तियों ने 12 नग सोने की चैन को लुट कर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया।

इस मामले में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, उप पुलिस अधीक्षक अजाक काईम, नासिर बाटी, अनुविभागीय अधीकारी (पुलिस) केशलुर ऐश्वर्य चंन्द्राकार, उप पुलिस अधीक्षक नोडल सायबर सेल गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जगदलपुर अपूर्वा क्षत्रिय के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित की गईं। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद ली।

200 CCTV खंगाले तब मिला आरोपियों का क्लू

पुलिस ने बताया कि लूट करने के उद्देश्य से किराये के मकान में रूके और 3 मई 2023 को जगदलपुर में अमन मोबाइल के पास खड़ी बाइक को चुराया और ज्वैलरी दुकान में लूट करने की योजना बनाकर पहले दो-तीन दुकानों की रैकी की। इसके बाद 5 मई को 7-8 बजे के बीच देवेन्द्र ज्वैलरी दुकान में सोने की चैन खरीदने के लिये ग्राहक बनकर आरोपी पहुंचा। मौका पाकर सोने की 12 नग चैन को लूट कर अपने दोस्त के साथ चोरी की बाइक पर फरार हो गया।

उसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही एक साइकिल सवार लड़की से टकराकर गिर गये और बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गए। दोनों उत्तर प्रदेश भाग गए। जिस पर संदेहियों के सीसीटीव्ही फुटेज, बस से जाने वाले रूट, टेक्नीकल साक्ष्य और मुखबीर सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश में संदेहियों की उपस्थिति मिलने पर अलग टीम गठित कर टीम को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम के द्वारा प्रयागराज उत्तर प्रदेश में संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों की घेराबंदी की गई। पूछताछ करने पर अपना अपना नाम रामनारायण उर्फ रज्जू निपाद और सुरज मिश्र उर्फ इश दत्त मिश्र निवासी उत्तर प्रदेश का बताया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर, ट्रांजिट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया। दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button