कॉलेज की जर्जर बिल्डिंग बनी हादसे की वजह, दीवार से गिरे मार्बल से छात्रा गंभीर घायल

बलरामपुर। रघुनाथनगर के शासकीय नवीन महाविद्यालय की जर्जर हालत एक बार फिर सामने आ गई है। कॉलेज की दीवार से मार्बल गिरने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि एक छात्र और एक अन्य छात्रा बाल-बाल बच गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी छात्र-छात्राएं क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे।
घटना के तुरंत बाद कॉलेज प्रबंधन ने घायल छात्रा को इलाज के लिए वाड्रफनगर स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यह महाविद्यालय कई वर्षों से पुराने अस्पताल की जर्जर इमारत में संचालित हो रहा है, जिसकी स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।
स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि यह घटना जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें खोलने के लिए काफी है। अब या तो कॉलेज को किसी सुरक्षित भवन में शिफ्ट किया जाए या मौजूदा भवन की तुरंत मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।