Site icon khabriram

बलौदाबाजार हिंसा : कई भाजपाइयो के भी शामिल होने का आरोप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बोले “कांग्रेसियों के पास सबूत है तो दे

gaurishankar

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ने 10 जून को हुई हिंसा के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे के जनप्रतिनिधियों के इस आंदोलन में शामिल होने के आरोप लगा रही है। पुलिस की सूची में कई ऐसे बड़े नेताओं के नाम शामिल है जो इस आंदोलन में सीधे तौर से शामिल थे।

आगजनी को लेकर सवाल पूछे जाने पर भाजपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा कि, बलौदाबाजार की घटना दुर्भाग्यजनक है, ऐसा देश में पहली बार हुआ है। पार्टी देखकर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। भाजपा जिलाध्यधक्ष सनम जांगडे को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, सामाजिक बैठकों में लोगों का भाग लेना अपराधी सिद्ध नहीं करता है। जो लोग नीचे बैठकर साजिश कर रहे थे, उनसे पूछताछ की जा रही है। यदि कांग्रेस के पास साक्ष्य हैं तो पुलिस को दें। इसमें पार्टी पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए।

बघेल ने लगाया था कांग्रेसी नेताओं को परेशान करने का आरोप 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी जिलाध्यक्ष सनम जांगडे के ऊपर आंदोलन में शामिल होने और 10 जून की घटना के पहले तमाम बैठकों में शामिल होने को लेकर उन्हें सीधे गिरफ्तार नही करने और कांग्रेस नेताओ को परेशान करने का आरोप लगा चुके है। जबकि भाजपा और समाज से आने वाले बड़े नेता शुरू से ही इस आंदोलन में समाज और प्रशासन की बैठकों में शामिल होते रहे हैं।

Exit mobile version