Balodabazar police: नशीले पदार्थों का सप्लायर ओडिशा से गिरफ्तार, गांजा के साथ दो आरोपी भी पकड़े गए

Balodabazar police: छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अब पुलिस सिर्फ छोटे विक्रेताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि सप्लाई चेन के बड़े खिलाड़ियों तक भी पहुंच रही है। हाल ही में पुलिस ने ओडिशा से जुड़े एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
आईजी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया था कि नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसते हुए एंड टू एंड जांच की जाए। इसी निर्देश के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
गांजा के साथ दो आरोपी धराए
थाना पलारी की टीम ने ग्राम रोहांसी सेमरिया रोड, टेमरी नाला के पास घेराबंदी कर दो आरोपियों — संजू पारधी और राजकुमार पारधी को 2.139 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल (CG04 NZ 8584) के साथ पकड़ा। बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20B के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ओडिशा से सप्लाई का खुलासा
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी ओडिशा के खरियार रोड निवासी कैलाश साहू से गांजा खरीदते थे। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कैलाश साहू (45 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में कैलाश ने कबूल किया कि वह लंबे समय से संजू और राजकुमार को गांजा सप्लाई कर रहा था।
पुलिस ने कैलाश साहू को 19 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।
यह कार्रवाई बलौदाबाजार पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती मिलेगी। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों तक भी पहुंचने की तैयारी में है।