Site icon khabriram

Balasore Train Accident : बालासोर ट्रेन हादसे की जांच करेगी CBI, रेल मंत्री का ऐलान

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की सीबीआई करेगी. इसका ऐलान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कर दिया है. उन्होंने बताया है कि रेलवे ट्रैक का काम हो गया है. अब ओवर हेड वायर का काम चल रहा है. इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, घयलों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है. आगे की जांच के लिए पूरे मामले को CBI को देने का फैसला रेलवे बोर्ड ने किया है.

रेल मंत्री वैष्णव ने ट्वीट करते हुए बताया कि अप-लाइन का ट्रैक लिंकिंग शाम पौने पांच बजे काम पूरा हो गया है. अब ओवरहेड विद्युतीकरण का काम शुरू किया गया है. इससे पहले उन्होंने बताया था कि हावड़ा को जोड़ने वाली डाउन लाइन को बहाल कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पटरियों का कम से कम एक सेट अब ट्रेनों के लिए तैयार हो गया है, लेकिन बालासोर दुर्घटना स्थल पर लूप लाइनों सहित सभी पटरियों को ठीक करने के लिए और समय की जरूरत है.

हालांकि, जब तक ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक दोनों लाइन पर केवल डीजल इंजन चलाए जा सकते हैं. एक बार ओवरहेड बिजली लाइनों की मरम्मत हो जाने के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी. रेल मंत्री कह चुके हैं कि बुधवार सुबह तक लाइन क्लियर हो जाएगी. दरअसल, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपर फास्ट और एक मालगाड़ी शुक्रवार को दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस हादसे में 275 लोगों की जान चली गई और करीब 1000 से अधिक घायल हैं.

भारतीय रेलवे ने का कहना है कि उसने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायल यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर विशेष व्यवस्था की है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 139 हेल्पलाइन 24×7 का संचालन कर रही है और जोनल रेलवे व राज्य सरकार के साथ समन्वय के बाद कॉल करने वालों को सभी प्रासंगिक विवरण प्रदान कर रही है. यही नहीं रेलवे ने एक घायल यात्रियों के परिजनों के लिए एक स्पेशन ट्रेन की भी व्यवस्था की है.

Exit mobile version