भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने नाडा (NADA) की कार्रवाई के खिलाफ अपील करने का मन बना लिया है। बजरंग ने ये भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने नाडा को कभी भी डोपिंग टेस्ट (Doping Test) कराने के लिए मना नहीं किया है। इसके साथ ही बजरंग ने दावा किया कि 13 दिसंबर को जो डिसीओ उनका टेस्ट लेने के लिए आए थे, उनके पास एक्सपायर किट थी। इसलिए उन्होंने अपना सैंपल नहीं दिया और इसकी शिकायत NADA से भी की थी। इसके लिए उन्होंने नाडा को दिसंबर से 10 मार्च तक तीन-चार मेल भी किए। जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है। वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो बनाकर बजरंग 15 दिसंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
दरअसल, नाडा की कार्रवाई के बाद बजरंग पुनिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नाडा ने उन्हें चार साल के लिए बैन कर दिया है। इसका मेल उन्हें नाडा की ओर से मिला है। उन्होंने कहा कि यह चार साल का बैन उनके खिलाफ व्यक्तिगत द्वेष और राजनीतिक साजिश का परिणाम है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई उस आंदोलन का बदला लेने के लिए की गई है,जो उन्होंने महिला पहलवानों के समर्थन में चलाया था। उस आंदोलन में उन्होंने अन्याय और शोषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी।
उन्होंने बजरंग ने आगे कहा कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने कभी भी डोपिंग टेस्ट कराने से इंकार नहीं किया है। NADA की टीम जब उनके पास टेस्ट के लिए आई थी, तो उनके पास जो डोप किट थी, वह एक्सपायर हो चुकी थी। यह एक गंभीर लापरवाही थी और उन्होंने केवल यह अपील की थी कि एक वैध और मान्य किट के साथ टेस्ट किया जाए। यह उनके स्वास्थ्य और करियर की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक था। लेकिन, इसे जानबूझकर उनके खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया।