Site icon khabriram

वसूली को लेकर भिड़े बजरंग दल पदाधिकारी, थाने के सामने ही बवाल, कट्टा निकालकर लहराया

bajrangi

दुर्ग : जिले में अवैध वसूली को मंगलवार को बजरंग दल के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। थाने में ही कार्यकर्ताओं के साथ दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। बवाल इतना ज्यादा बढ़ा कि मारपीट करते थाने के बाहर तक आ गए। इस दौरान एक पक्ष के पदाधिकारी ने कट्टा निकाल लिया और मारने के लिए दौड़ पड़ा। किसी तरह से पुलिस ने उसे पकड़कर कट्टा छीना। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर और फोर्स मंगवाई गई। इसके बाद मामला शांत हुआ।

हादसे में मामला रफादफा करने के लिए 40 हजार लेने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, अंजोरा चौकी क्षेत्र में करीब डेढ़ साल पहले एक महिला के बेटे ने बाइक से बुजुर्ग साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी। इस पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लड़के को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर अंजोरा पुलिस चौकी पहुंची तो वहां बजरंग दल के नेता रामलोचन तिवारी मिले। आरोप है कि रामलोचन ने मामले को रफा-दफा कराने की बात कही और 40 हजार रुपये मांगे। महिला का कहना है कि किसी तरह से व्यवस्था कर रुपये दे दिए। इसके बाद भी अब तक मामला कोर्ट में है।

महिला को लेकर शिकायत करने पहुंचा था दूसरा पक्ष

वहीं मामले का निपटारा नहीं होने पर महिला ने इसकी शिकायत बजरंग दल के वरिष्ठ नेताओं से की। इस पर पदाधिकारी रतन यादव महिला को लेकर अन्य साथियों के साथ मामला दर्ज कराने पुलिस चौकी पहुंच गए। इसका पता रामलोचन तिवारी को लगा तो वह भी अपने साथियों के साथ पहुंच गए। इसके बाद पुलिस चौकी में ही दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ी कि धक्कामुक्की और मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने बीच बचाव किया, लेकिन मारपीट करते हुए दोनों पक्ष बाहर तक आ गए।

एसपी बोले- सीसीटीवी फुटेज की जांच कर होगी कार्रवाई

मामला बढ़ता देख और फोर्स बुला ली गई। इसी बीच एक पदाधिकारी ने कट्टा निकाल लिया। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से उसे पकड़ा और कट्टा छीन लिया। इसके बाद दोनों पक्ष शिकायत लेकर एसपी शलभ सिन्हा के पास पहुंच गए। फिलहाल एसपी के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया है। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव ने संघ के बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुए संगठन में ऐसी नियुक्तयो पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं एसपी ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

Exit mobile version