Site icon khabriram

धरना दे रहे बजरंग और विनेश टॉप्स में बरकरार; तीरंदाज अतानु दास, बॉक्सर शिवा थापा की वापसी

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाने वाले धरने पर बैठे पहलवान बजरंग और विनेश को एशियाई खेलों और ओलंपिक की तैयारियां कराने वाली टारगेट ओलपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में बरकरार रखा गया है।

मिशन ओलंपिक सेल ने पिछले प्रदर्शन के आधार पर 27 नए खिलाडिय़ों को टॉप्स के कोर और डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया, जबकि कई खिलाडिय़ों को बाहर भी किया। एमओसी ने धरने पर बैठने के बावजूद इन दोनों खिलाडिय़ों को एशियाई खेलों में पदक का दावेदार माना है। वहीं एमओसी ने दो बार के ओलंपियन तीरंदाज अतानु दास और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता मुक्केबाज शिवा थापा को टॉप्स में वापस रखा है।

बागपत के वरुण तोमर, मेहुली डेवलपमेंटल ग्रुप में

उम्मीद लगाई जा रही थी कि लंबे समय से नहीं खेलने के कारण बजरंग और विनेश को टॉप्स से बाहर किया जा सकता है, लेकिन एमओसी ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। एमओसी ने टॉप्स के डेवलपमेंटल ग्रुप में बागपत के पिस्टल शूटर वरुण तोमर, बृहस्पतिवार को बाकू विश्वकप में सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाली टीएस दिव्या, एयरराइफल शूटर मेहुली घोष और तिलोत्मा सेन को शामिल किया गया है।

सिमरनजीत, मनीष कौशिक टॉप्स से बाहर

वहीं, एमओसी ने हालिया प्रदर्शन के आधार पर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले मुक्केबाजों मनीष कौशिक, सिमरनजीत कौर, जमुना बोरो के अलावा एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता कविंदर बिष्ट को टॉप्स से बाहर कर दिया है।

Exit mobile version