Site icon khabriram

बागेश्वर बाबा: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भीलवाड़ा में हनुमंत कथा, 8 नवंबर को लगेगा दिव्य दरबार, रहना-खाना निःशुल्क

भीलवाड़ा : बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भीलवाड़ा में 5 दिन तक हनुमंत कथा करेंगे। बुधवार 6 नवंबर से शुरू होने वाली कथा 10 नवंबर तक चलेगी। 8 नवंबर को बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम की ओर से कराई जा रही कथा में देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। भारी भीड़ को देखते हुए भीलवाड़ा में खास व्यवस्थाएं की गई हैं।

1.75 लाख वर्ग फीट में सजा विशाल पंडाल
जानकारी के मुताबिक,  रोज दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होने वाली कथा के लिए 1 लाख 75 हजार वर्ग फीट का विशाल वाटर प्रूफ डोम बनाया गया है। डोम में एक साथ एक लाख भक्त बैठ सकते हैं। पंडाल में 40 बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। 200 सोफे और 6000 कुर्सियां लगीं हैं। पेयजल के लिए 34 काउंटर बनाए गए हैं।

रोज 10 हजार लोगों को निशुल्क भोजन
हनुमान टेकरी मंदिर के महंत बनवारी के मुताबिक, रोज 10 हजार भक्तों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालु पंडाल में ही रात्रि विश्राम कर सकेंगे। पेयजल की व्यवस्था होगी। भोजन के लिए उन्हें हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम आना होगा। भोजन के लिए टोकन व्यवस्था नहीं है। स्नान आदि की व्यवस्था भी मंदिर के पास ही होगी।

कड़ी सुरक्षा: 1000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात 
कथा में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। भव्य आयोजन को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। कानून व्यवस्था सख्त रहेगी। कथा-स्थल और महत्वपूर्ण पॉइंट पर 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आईपीएस से लेकर एएसआई स्तर तक के 50 से ज्यादा अधिकारी और 950 पुलिसकर्मी आयोजन स्थल और इसके आसपास एरिया में तैनात रहेंगे। उदयपुर रेंज और आसपास के जिलों से करीब 400 पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं।

Exit mobile version