एक बार फिर बिगड़े बदरुद्दीन के बोल, कहा- भाजपा हमारी दुश्मन, मुस्लिम समुदाय के लोग 20 से 25 तक अपने घरों में ही रहें

बारपेटा। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य बदरुद्दीन अजमल ने शनिवार को सभी मुसलमानों से 20 से 25 जनवरी तक अपने घरों में रहने का आग्रह किया। उन्होंने भाजपा को इस समुदाय का सबसे बड़ा दुश्मन भी कहा।

मुसलमान अपने घरों में ही रहें

उन्होंने कहा, हमें सतर्क रहना होगा। मुसलमानों को 20 से 25 जनवरी तक यात्रा करने से बचना चाहिए। पूरी दुनिया राम जन्मभूमि में रामलला की मूर्ति स्थापित होते देखेगी। लाखों लोग बसों, ट्रेनों, हवाई जहाज आदि से यात्रा करेंगे। शांति बनाए रखनी होगी। वह असम के बारपेटा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस बीच, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र पर काम करती है।

बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

असम के बारपेटा जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि असम में इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस की सरकार ने असम में डी-वोटर और एनआरसी से संबंधित समस्याएं पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds