बाबा वेंगा ने बताया था कब होगा दुनिया का अंत, 1996 में दुनिया को कह चुकी हैं अलविदा

पूरी दुनिया में मशहूर प्रसिद्ध बाबा वेंगा की भविष्यवाणी दुनियाभर में मशहूर है। कहा जाता है कि बाबा वेंगा ने जितनी भी भविष्यवाणी की है, वो अक्सर सच साबित होती है। कहते हैं कि बाबा वेंगा हजारों सालों तक की भविष्यवाणी कर चुकी हैं जिनमें से अधिकतर सच साबित होती जा रही है। यही वजह है कि लोग बाब वेंगा की भविष्यवाणी पर यकीन करते हैं।
बाबा वेंगा ने 1996 में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी भविष्यवाणी आज भी उन्हें लोगों के बीच जिंदा रखे हुए है। बाबा वेंगा तो दुनिया के अंत की भी भविष्यवाणी कर चुकी हैं। आइए जानते हैं उनकी भविष्यवाणी के अनुसार किस साल में ये दुनिया पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
इस दिन होगा दुनिया का अंत
बताया जाता है कि बाबा वेंगा एक फकीर थीं। जिनका जन्म 1911 में बुल्गारियां में हुआ था। 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई। कहते हैं एक तूफान की चपेट में आने से उनकी आंखे खराब हो गई थी। जीवित रहते हुए बाबा वेंगा ने दुनिया के खत्म होने से लेकर युद्ध और आपदा तक की भविष्यवाणियां कर चुकी थीं।
बाब वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक सन् 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि वह 5079 सन् तक की भविष्यवाणी अपने अनुयायियों को बता चुकी हैं, हर साल जनवरी में उनकी भविष्यवाणियों को सार्वजनिक किया जाता है।
सच साबित हुईं ये खतरनाक भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने 9/11 आतंकी हमले से लेकर सुनामी, फुकुशिमा हादसे, भारत में फसलों पर टिडि्डयों का हमला, आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के सामने आने की भविष्यवाणियां की थीं, जो सही साबित हुईं। साल 2023 में सौर तूफान को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच हो चुकी है।
हाल ही में वैज्ञानिकों ने सूर्य में पृथ्वी से करीब 20 गुणा बड़े छेद की खोज की है और इससे निकले विकिरण का प्रभाव भारत में भी दिखाई दिया था। ऐसे में अब बाबा वेंगा की 2024 में एलियंस वाली भविष्यवाणी को लेकर लोगों की नजर बनी हुई है, क्योंकि उन्होंने कहा था कि 2024 में धरती पर एलियंस आएंगे। चूंकि अब तक बाबा वेंगा की सभी भविष्यवाणी सच साबित हुई है, तो ऐसे में सभी इसको लेकर भी काफी सोच में है।