Zeeshan Siddique: मुंबई के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान सिद्दिकी ने शुक्रवार को अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होकर बांद्रा ईस्ट सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। अगस्त में महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के दौरान कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने के आरोप में जीशान को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था, जिसे उन्होंने गलत बताया। अजित पवार, प्रफुल पटेल, और सुनील तटकरे का आभार जताते हुए जीशान ने कहा, “यह हमारे परिवार के लिए भावुक क्षण है, और मुझे लोगों के समर्थन से जीत का पूरा विश्वास है।”
जीशान का नया राजनीतिक सफर:
जीशान सिद्दिकी के राजनीति में कदम बढ़ाने का सफर एक मोड़ पर है। अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए, जीशान ने अजित पवार की एनसीपी का हाथ थामा है। उनका कहना है कि अब वह लोगों के समर्थन से बांद्रा ईस्ट से एक मजबूत दावेदार के रूप में सामने आएंगे। जीशान का यह निर्णय उनके राजनीतिक सफर को नई दिशा दे सकता है, खासकर उनके पिता बाबा सिद्दिकी के हाल ही में हुए दुखद निधन के बाद।
कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद नई शुरुआत:
अगस्त में हुए महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के दौरान कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने का आरोप लगाकर जीशान को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि, जीशान ने इस आरोप को खारिज किया और इसे निराधार बताया। जीशान ने एनसीपी में शामिल होने का फैसला ऐसे समय में लिया है, जब उनके सामने नई चुनौतियां और मौके हैं। जीशान को बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ने का मौका मिला है।