B.Ed-D.Ed Admission: ओपन यूनिवर्सिटी में बीएड और डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

B.Ed-D.Ed Admission: बिलासपुर। पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड और डीएड में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुक्त विश्वविद्यालय दूरवर्ती शिक्षा माध्यम से संचालित इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए आज 28 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। अंतिम तिथि 12 जून तय की गई है।

ओपन यूनिवर्सिटी में द्विवर्षीय बीएड के लिए 500 एवं डीएलएड के लिए 2400 सीटें हैं। एडमिशन के लिए इंट्रेस एग्जाम जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इसकी संभावित तिथि 29 जून रखी गई है। इंट्रेस एग्जाम के बाद परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी। आर्डर आफ मेरिट के आधार पर ऑनलाइन, फेस-टू-फेस काउंसलिंग होगा। इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.pssou.ac.in में विजिट कर पूरी डिटेल जानकारी ले सकते हैं व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

B.Ed-D.Ed Admission: मुक्त विवि द्वारा संचालित द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में केवल वे ही अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे, जिन्होंने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा अर्जित कर लिया हो। द्विवर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को उच्चतर माध्यमिक कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

B.Ed-D.Ed Admission: इसके अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालय में न्यूनतम दो वर्ष का अध्यापन का अनुभव आवश्यक है। प्रदेश के एकमात्र शासकीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा कामकाजी और महाविद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण न कर पाने वाले व्यक्तियों के लिए दूरस्थ शिक्षा पद्धति के माध्यम से अध्ययन कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds