जगदलपुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु ऑटो में सवार होकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर जा रहे थे, लेकिन गरदा घाटी में अचानक से ऑटो के पलट जाने से दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई, वहीं घटना के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो चालक पवन अपने आटो में करीब 15 से अधिक सवारी जिसमें किलेपाल के अलावा अन्य जगहों से सुरडी 40 वर्ष, काडो 44 वर्ष, श्यामलाल 35 वर्ष, पुष्पा 15 वर्ष, श्यामबति 35 वर्ष, दशरथ 30 वर्ष, समारू 36 वर्ष, रामूराम 45 वर्ष, मुकेश 10 वर्ष, संगीता 25 वर्ष के अलावा अन्य सवारियों को आटो में बैठाकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे तभी अचानक गरदा घाटी में आटो ढलान के कारण ब्रेक नही लग पाया और घाटी में पलट गई।
इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग जिसमे 2 मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से पहले बड़े किलेपाल अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया, घटना की जानकती लगने के बाद से कोड़ेनार थाना के अलावा लोहंडीगुड़ा की टीम मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही घायलों को अस्पताल ले जाने का कार्य शुरू कर दिया है।