Site icon khabriram

हिंदू नववर्ष पर बन रहा शुभ संयोग, इन राशियों के विघ्न होंगे दूर

विक्रम संवत 2080 चैत्र की शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है। हिंदू नवर्ष की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। चैत्र मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपक्ष से शुरू होने वाली चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है। बुध और शुक्र ग्रह नववर्ष के स्वामी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दोनों ग्रह आपस में मित्रवत हैं। इसलिए हिंदू नववर्ष को शुभ माना जाता है। हिंदू नववर्ष के पहले दिन बुधादित्य और गजकेसरी राजयोग बन रहा है। फलस्वरूप 4 राशियों के लिए योग शुभ रहेगा।

हिंदू नववर्ष की भाग्यशाली राशि

हिंदू नववर्ष के प्रारंभ में कई ग्रहों का परिवर्तन होने वाला है। 30 साल बाद राहु कुंभ राशि में, शुक्र मेष राशि में, केतु तुला राशि में, मंगल मिथुन राशि में, सूर्य, बुध और गुरु मीन राशि में रहेगा। ग्रहों की युति से कई राशि वालों के भाग्य के दरवाजे खुलेंगे।

मिथुन

मिथुन राशि वालों को हिंदू नववर्ष में कई मौके मिलेंगे। सभी कामों में सफलता मिलेगी। आर्थिक मोर्चे पर लाभ के संकेत हैं। भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष खुशियां लेकर आएगा। इस दौरान आर्थिक सुधार हो सकता है। परिवार का पूरा सहयोग रहेगा। धार्मिक कार्यों पर शामिल होने का अवसर मिलेगा।

तुला

तुला राशि के जातकों को हिंदू नववर्ष में लाभ मिलेगा। सभ विघ्न दूर होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। रोगों से मुक्ति मिल सकती है।

धनु

धनु राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष बहुत लाभदायक रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ आनंदमय समय व्यतीत कर पाएंगे। नौकरी की तलाश पूरी होगी।

Exit mobile version