Site icon khabriram

आंखों में मिर्ची झोंककर लूट की कोशिश, मैनेजर की सूझबूझ ने नकाबपोश लुटेरों को बैरंग लौटाया

loot

रायपुर :  राजधानी रायपुर में मंगलम कम्यूनिकेशन के आफिस में दो लुटेरों ने लूट की कोशिश की, लेकिन मैनेजर की सूझबूझ से लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। हालांकि दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पंडरी थाना में लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

यह घटना पंडरी थाना के मोवा इलाके का है। जानकारी के अनुसार यहां मंगलम कम्यूनिकेशन का आफिस है। मंगलवार को दो लुटेरे हेलमेट पहनकर आफिस में अंदर घुस आए। और आफिस में मौजूद मैनेजर चोवाराम साहू की आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर लूट का प्रयास करने लगे।

Exit mobile version