Site icon khabriram

“गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास”, निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाया नया आरोप

nishikant aarop

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद के बीच गवाह को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई करने का आग्रह किया।

निशिकांत दुबे ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा, सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी( सांसद) सम्पर्क में हैं । गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है @loksabhaspeaker को कारवाई करनी चाहिए।

TMC सांसद पर नए लगे आरोप

इसके अलावा, ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद (‘Cash-for-Query ‘row) के बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) की तुलना पूर्व कांग्रेस सांसद राजा राम पाल से करते हुए, भाजपा सांसद ने कहा कि पूर्व गरीब थे जबकि मोइत्रा “अमीरों के दोस्त” थे।

BJP सांसद ने X पर लिखा, महुआ जी व पैसे लेकर प्रश्न पूछने वाले राजा राम पाल जी जिनको कॉंग्रेस के शासन के दौरान संसद से 2005 में निकाला गया था में एकरूपता या समानता है,पाल जी रिलायंस के भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ रहे थे इसलिए निकाल दिए गए,महुआ जी अडानी से लड़ रही हैं इसलिए? राजा राम पाल जी का पत्र पढ़ लीजिए व महुआ जी का nature with signature जान लीजिए ।The BSP Member of Parliament Raja Ram Pal was regularly writing to the Prime Minister pointing   WEB DESK …।राजा राम पाल जी हिंदी बोलते हैं, गरीब हैं वे चोर, महुआ जी अंग्रेज़ी बोलती है, अमीरों से दोस्ती है,वे ईमानदार?

महुआ जी व पैसे लेकर प्रश्न पूछने वाले राजा राम पाल जी जिनको कॉंग्रेस के शासन के दौरान संसद से 2005 में निकाला गया था में एकरूपता या समानता है,पाल जी रिलायंस के भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ रहे थे इसलिए निकाल दिए गए,महुआ जी अडानी से लड़ रही हैं इसलिए? राजा राम पाल जी का पत्र पढ़…

समिति के सामने पेश होने के लिए मोइत्रा ने मांगा और समय

एक लिंक साझा कर रहा हूं जिसमें दिसंबर 2005 का एक पत्र शामिल है, जिसे राजा राम पाल ने तत्कालीन बिजली मंत्रालय के अधिकारियों, निशिकांत दुबे की भ्रष्ट प्रथाओं के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखा था, जिन्होंने शुरुआत में निशिकांत दुबे के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी का आरोप लगाया था। टीएमसी सांसद ने सभी से “महुआ की प्रकृति को जानने” के लिए पत्र पढ़ने का आग्रह किया और उसे “चोर” नाम दिया।

इस बीच, महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ घोटाले में उनके खिलाफ लगे आरोपों पर उन्हें 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए बुलाया गया है।

TMC सांसद ने कथित घोटाले के केंद्र में व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से भी पूछताछ करने की मांग की।

उन्होंने संसद आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर को लिखे अपने पत्र में कहा, यह जरूरी है कि मुझे हीरानंदानी से जिरह करने का अधिकार दिया जाए। यह भी जरूरी है कि वह समिति के सामने उपस्थित हों और कथित उपहारों और उपकारों की एक विस्तृत सत्यापित सूची प्रदान करें जो उन्होंने कथित तौर पर मुझे प्रदान किए हैं।

Exit mobile version