Site icon khabriram

BHU में मनुस्मृति जलाने का प्रयास : 13 बदमाश हुए अंदर, फरार छात्रों की हो रही तलाश

Manusmriti in BHU

Manusmriti in BHU

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में मनुस्मृति जलाने का प्रयास और मारपीट का मामला सामने आया है. ये घटना बीते बुधवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के बीच मारपीट हुई. यह जब बीएचयू के ‘कला संकाय’ चौराहे पर मनुस्मृति को जलाने का प्रयास किया गया. इसके बाद, सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को रोका, जिससे विवाद बढ़ा और मारपीट हुई.

Exit mobile version