Atal Bihari Vajpayee 100th anniversary: आज बुधवार (25 दिसंबर) को देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर दिल्ली के ‘सदैव अटल’ स्मारक पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री की याद में एक भावुक पोस्ट भी लिखी।
सुसाशन के तौर पर मनाई जा रही अटल जयंती
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी सदैव अटल’ पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और दूसरे बड़े नेताओं ने अटल बिहारी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि एनडीए सरकार अटल जयंती को सुशासन दिवस के तौर पर भी मना रही है। देश भर में इसके लिए आयोजन हो रहे हैं।
सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि
दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ स्मारक पर अटल जी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू समेत कई नेताओं ने यहां पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। अटल समाधि पर विशेष कार्यक्रम में आयोजित की जाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की कविताओं और भाषणों को याद किया जाएगा। बता दें कि ‘सदैव अटल’ अटल बिहारी की विरासत का प्रतीक है।