heml

CG विधानसभा : नेता प्रतिपक्ष ने उठाया वन्यप्राणियों से जुड़ा मामला, धरमजीत सिंह व नेता प्रतिपक्ष के चर्चा पर लगे सदन में ठहाके

रायपुर: सदन में आज नेता प्रतिपक्ष ने वनमंत्री के सामने वन्यप्राणियों से जुड़े मामलें को पुरजोर तरीके से उठाया। इस दौरान वन्य मंत्री केदार कश्यप और नेता प्रतिपक्ष के बीच नोंकझोंक भी देखने को मिली। इस सवाल के शुरुआत में स्पीकर डॉ रमन ने डॉ महंत को इस बात के लिए साधुवाद दिया कि वह शेर से लेकर सूअर तक मूक पशुओं का मामला पूरी गंभीरता से सदन में उठाते हैं।

स्पीकर के इस दावे पर चुटकी लेते हुए विधायक धरमजीत सिंह ने बताया की दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल ने दिल्ली के अपने घर पर शेर का बच्चा पाल रखा था तो एक शेर का बच्चा डॉ महंत के घर भी भेजा जाएँ। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह धरमजीत सिंह की चिंता को स्पीकर को देते हैं और चूंकि वो राजघराने से ताल्लुक रखते हैं लिहाजा शेर पालने का काम उनका हैं। इस पूरे बातचीत पर सदन में जमकर ठहाके लगे।

उठाया बाघ का मुद्दा

प्रश्नकाल में सदन में एक बार फिर से गोमर्डा अभयारण्य में बाघ की मौत का मामला सुनाई दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने इस पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि गोमर्डा अभयारण्य में बाघ की मौत कैसे हुई? वन विभाग को मौत की जानकारी कब मिली ?

नेता विपक्ष के इस सवाल पर वनमंत्री केदार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत तार की चपेट में आकर बाघ की मौत हुई थी। यह तार जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाया गया था। 16-18 जनवरी के बीच बाघ की मौत हुई थी जबकि विभाग को इसकी सूचना 19 जनवरी को मिली

गोमर्डा अभियारण में बाघ की मौत को लेकर चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि वन विभाग गलत जानकारी दे रहा है। ट्रेप कैमरे से लगातार बाघ की निगरानी की गई। डॉ महंत ने कहा कि मंत्री ने इस मामले में न्यायिक जांच की बात कही थी ये बताएं जांच में क्या हुआ है? मंत्री ने कहा कि इस मामले में क्रिमिनल केस चल रहा है उस पर न्यायिक की जांच बात कही थी। वही बाघ की मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने न्यायिक जांच की मांग की। कहा, जेड प्लस वाले बाघ के संबंध में भी जानकारी नहीं है। न्यायिक जांच को लेकर गलत जानकारी दी गई हैं। मांग किया कि विधायकों की समिति से पूरे मामले की जांच कराई जाए।

उठा सड़कों का मुद्दा

विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन की कार्रवाई शुरू होते ही अम्बिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल ने पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लोनोवि मंत्री अरुण साव के सामने सड़को के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया। राजेश अग्रवाल ने ने प्रश्न काल में अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की चौड़ाई का मामला उठाया और आरोप लगाया कि तत्कालीन मंत्री के वजह से अंबिकापुर बिलासपुर चौक से लखनपुर जूनाडीह राजमार्ग की चौड़ाई फोर लेन की जगह टू लेन कर दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केवल एक व्यक्ति के मकान को बचाने के लिए यह किया गया। राजेश अग्रवाल के आरोपों पर मंत्री अरुण साव भी सहमत नजर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button