heml

विधानसभा : खाद की कमी पर गरमाया सदन, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, कृषि मंत्री बोले “हफ्तेभर में दूर हो जाएगी कमी”

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिवस है प्रश्नकाल के दौरान सदन में विपक्ष ने प्रदेश में खाद कमी का मुद्दा उठाते हुए पक्ष को जमकर घेरा। इस दौरान सदन में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस देखने को भी मिली। जिसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। साथ ही विपक्ष के विधायक ने गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी भी की।

विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने डीएपी की कमी का मुद्दा उठाया। जिस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब देते हुए कहा- प्रदेश में डीएपी की कमी है, डीएपी की जगह दूसरे खाद को प्रमोट कर रहे है। उमेश पटेल ने कहा- लक्ष्य के विरुद्ध खाद का कितना भंडारण उपलब्ध है। केंद्र से कितना खाद मिलने वाले जवाब पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- 18 हजार 850 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति होने वाली है। खाद के 14 रैक प्राप्त होंगे जिसमें एनपीके, डीएपी अन्य खाद शामिल है।

खाद की कहीं कोई कमी नहीं – मंत्री रामविचार नेताम

उमेश पटेल ने कहा- खाद के भंडारण का 50 फीसदी ही मिला है, सरकार ने सोसाइटी और निजी क्षेत्र को कितना खाद दिया है। जिस पर जवाब देते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- सोसाइटी को 60 निजी क्षेत्र को 40 फीसदी खाद दे रहे है। खाद की कहीं कोई कमी नहीं है। एक हफ्ते के अंदर जो कमियां है उसे दूर किया जाएगा।

शिकायतों पर लिया जा रहा एक्शन – नेताम

उमेश पटेल ने कहा- व्यापारियों द्वारा अधिक कीमत में खाद देने की कितनी शिकायतें मिली है। जिस पर मंत्री नेताम ने कहा- ऐसी शिकायतें प्रदेशभर से आती है,कार्यवाही भी होती है। अमानक खाद बेचने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। वहीं इस बीच खाद को लेकर पक्ष विपक्ष में नोक- झोंक देखने को मिली।

पक्ष- विपक्ष में तीखी नोक- झोंक

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस सरकार में नकली बेचने से खाद की कमी नहीं होती थी। जिस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- हमारे शासन काल में नकली यूरिया पर कार्यवाही हुई। बीजेपी सरकार में नकली खाद बेचने वालों पर कार्यवाही नहीं होती। बघेल के इस बयान के बाद खाद के मुद्दे पर पक्ष- विपक्ष में तीखी नोक- झोंक हो गई। जिसके कारण सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्षी विधायकों ने की नारेबाजी

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से खाद पर बहस भूपेश बघेल ने पूछा- अब तक कितना खाद का भंडारण हुआ। जिस पर कृषि मंत्री नेताम ने कहा -1लाख 72 हजार मीट्रिक टन खाद मिला इसमें निजी और सहकारी क्षेत्रों को कितना खाद दिया गया। कहीं ऐसा तो नहीं खाद की कालाबाजारी के लिए खाद निजी क्षेत्रों को दिया गया। इस बीच विपक्ष के विधायक ने गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button