Site icon khabriram

विधानसभा चुनाव : वोटरों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए राजनीतिक पार्टियों कर रहीं फोन

vidhansabha chunaav

रायपुर :  हैलो, मैं मोदी बोल रहा हूं…, ये मोदी की गारंटी है…, हैलो मैं भूपेश बघेल बोल रहा हूं…, भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार। लगभग 25 से 27 सेकेंड तक फोन काल का ये स्वर लोगों के कानों तक पहुंच चुका है। कोरिया से लेकर सुकमा और राजधानी से लेकर बस्तर तक प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आवाजों को लोगों ने अपने मोबाइल पर सुना है।

राजनीतिक पार्टियों ने घोषणा-पत्र की खूबियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बैनर, पोस्टर, वीडियो और इंटरनेट मीडिया के अलावा फोन काल की रणनीति अपनाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजनीतिक पार्टियां ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच सके। दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान के पहले भी पार्टियों ने टेलीकाम कंपनियों के माध्यम से रिकार्ड फोन काल करवाए।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा फोन किए जा चुके हैं। एक व्यक्ति के मोबाइल पर दो से तीन के दिनों के भीतर तीन से चार बार फोन किए जा रहे हैं। ये ऐसे फोन काल हैं, जिसमें सिर्फ आप सुन सकते हैं। राजनीतिक पार्टियों के अनुसार, ये पार्टियों के अधिकृत फोन काल हैं, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आवाज भी असली है।

भाजपा प्रदेश संयोजक इंटरनेट मीडिया सोमेश पांडेय ने कहा, भाजपा के घोषणा-पत्र में उल्लेखित योजनाएं मोदी की गारंटी हैं। फोन काल के माध्यम से यह बात लोगों तक पहुंचाई जा रही है। अब तक लाखों काल टेलीकाम कंपनियों के माध्यम से किए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आइटी एवं इंटरनेट मीडिया के प्रदेशाध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने कहा, इंटरनेट मीडिया अलावा फोन काल के माध्यम से कांग्रेस ने घोषणा-पत्र को लोगों तक पहुंचाने को उद्देश्य से रणनीति बनाई। इसमें हमें काफी सफलता मिल रही है। सुकमा से लेकर बस्तर तक हमने लोगों तक सीधे बात पहुंचाई है।

मोबाइल एंड साइबर फोरेसिंक एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने कहा, जो हम सुनते हैं वह कई दिनों तक याद रह जाता है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा फोन काल किए जाने के पीछे भी यही उद्देश्य हो सकता है कि शहर से लेकर गांव तक लोगों तक सीधे बात पहुंचाई जा सके।

भाजपा के फोन काल में प्रमुख बातेंl

विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना-महतारी वंदन योजना, रसोई गैस सब्सिडी।

3,100 रुपये की दर पर धान खरीदी, प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी।

18 लाख पीएम आवास, रसोई गैस सब्सिडी।

एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, दुर्ग-भिलाई, नवा रायपुर को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) योजना।

कांग्रेस के फोन काल में प्रमुख बातें

कर्जमाफी, रसोई गैस सब्सिडी l

3,200 रुपये की दर पर धान खरीदी, प्रति एक एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी।

गृह लक्ष्मी योजना में महिलाओं को प्रति वर्ष 15,000 रुपये की सहायता।

200 यूनिट तक बिजली फ्री, मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना।

प्रदेश में मोबाइल उपभोक्ता -लगभग ढ़ाई करोड़ l

कुल मतदाता

दो करोड़ तीन लाख 93 हजार 160 l

रोजाना मतदाताओं को फोन- लगभग आठ लाखl

Exit mobile version