Site icon khabriram

विधानसभा चुनाव : कई मतदान केन्द्रों में ईवीएम् मशीन ख़राब, रायपुर के चौबे कालोनी के मतदान केंद्र में लोगो ने किया हंगामा

matdaan hangama

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के बीच कहीं-कहीं ईवीएम मशीन के खराब और हंगामे की जानकारी सामने आ रही है। इसी कड़ी में रायपुर के चौबे कॉलोनी के मतदान केंद्र में आधे घंटे से ईवीएम मशीन खराब चल रही है।जिसके चलते मतदान केंद्र में जमकर हंगामा देखने को मिला। यह पूरा मामला बूथ क्रमांक 160 का है।

चिरगुड़ा मतदान केंद्र में ईवीएम खराब…

बैकुंठपुर विधानसभा के चिरगुड़ा मतदान केंद्र में मतदान शुरू ही नहीं हो पाया, यहां पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से वोटिंग की शुरूआत नहीं हो पाई। हालांकि मशीन को सही करने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची है। लेकिन आधे घण्टे से ज्यादा समय से मतदान प्रभावित है।

यहां पर भी ईवीएम मशीन खराब…

जशपुर में मतदान से पहले ईवीएम मशीन खराब हो गई। सुबह 7 वजह से मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। यहां पर भी ईवीएम सुधारने के लिए टीम पहुंच हुई है। यह मामला गुरम्हाकोना बूथ का है।

Exit mobile version