Site icon khabriram

विधानसभा : डॉ रमन सिंह ने उठाया ट्रांसपोर्ट के लिए जारी निविदा का मुद्दा, कहा “हजारो करोड़ का हुआ भ्रष्टाचार”

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ‘पलमा कोल ब्लाक को लेकर आमने-सामने आए। पूर्व सीएम रमन सिंह ने गारे पलमा कोल ब्लॉक में ट्रांसपोर्ट के लिए जारी निविदा का मुद्दा उठाया। रमन सिंह ने कहा परिवहन के लिए 232 रूपये का रेट आया तो दुगने रेट में कोल परिवहन की अनुमति दी गई।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निविदा की प्रक्रिया पूरी हुई है। रमन सिंह ने कहा निविदा में गड़बड़ी करके हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा केमिकल लोचा है। जैसे पीएम आवास के मकान के आंकड़े गलत बता रहे हैं। अब निविदा के रेट को लेकर गड़बड़ी की बात कह रहे हैं। टेंडर की प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई।

विपक्ष ने कहा विधानसभा की कमेटी से पूरे मामले की जांच की जाए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इसमें जांच की आवश्कता नहीं है।इस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने दोनो सरकार के तय रेट में चर्चा कराए जाने की चुनौती दी।

Exit mobile version