विधानसभा : नेशनल गेम्स में बाहरी खिलाड़ियों की एंट्री पर विवाद, भाजपा विधायक ने चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल! खेल मंत्री ने दिया जवाब

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राष्ट्रीय खेल में प्रदेश की ओर से बाहरी खिलाड़ी को शामिल करने का मामला गूंजा। सत्ता पक्ष के विधायक ने ही इस पर खेल मंत्री को जमकर घेरते हुए विभाग की चयन समिति पर सवाल उठाए। खेल मंत्री अपने जवाब से भाजपा विधायक को संतुष्ट नहीं कर पाए।

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने यह मामला उठाते हुए पूछा कि छत्तीसगढ़ के कितने खेल ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है । देहरादून में हुए 38 वें राष्ट्रीय खेल में प्रदेश से कितने खेल दल शामिल हुए उनमें से कितने खेल ओलंपिक से मान्यता प्राप्त है। खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 32 खेल संघ हैं जिसमें से 27 गेम्स के खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय खेल में भाग लिया उसमें से 24 खेल ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है।

इन खेलो में विजेता टीमों को 62 .60 लाख की प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने निशानेबाजी में पदक विजेता करनपाल गुरुंग के नाम पर आपत्ति जताते हुए पूछा कि क्या ये खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, क्या कोई बाहरी खिलाड़ी प्रदेश की तरफ से खेल सकता है अगर नहीं तो सरकार इस खिलाड़ी को कैसे प्रोत्साहन राशि दे रही है। विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि अन्य प्रदेश का कोई खिलाड़ी जो यहां सरकारी नौकरी पर है उसे नेशनल गेम्स में प्रदेश की ओर से शामिल किया जा सकता है इसलिए चयन में कोई लापरवाही नहीं हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button