Site icon khabriram

शैलेश लोढ़ा के लीगल नोटिस पर असित मोदी ने खुलकर किया पलटवार, बताई ‘तारक मेहता’ की नाराजगी की असल वजह

मुंबई : तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अपनी कहानी और ट्विस्ट्स की वजह से नहीं। बल्की इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और एक्टर शैलेश लोढ़ा की वजह से। दोनों के बीच लगातार तनातनी चल रही है। आए दिन दोनों एक-दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं। अब असित मोदी का कहना है कि शैलश ने छोटे से झगड़े पर इस शो को छोड़ दिया था और इसी बात से आहत होकर वो लगाकार उन पर निशाना साध रहे हैं।

दरअसल, तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले शैलेश ने अप्रैल, 2022 में शो छोड़ दिया था और शिकायत की थी कि उनको बकाया नहीं दिया गया है। बाद में उन्होंने उन पैसों को पाने के लिए मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और मार्च, 2023 में TMKOC प्रोड्यूर असित मोदी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की। इतना ही नहीं, प्रोडक्शन कंपनी पर केस भी किया। एक्टर इस मुद्दे को सुलझाने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) का भी दरवाजा खटखटाया, जिसकी सुनवाई इसी महीने होनी है।

शैलेश लोढ़ा नहीं मान रहे बात

‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा कि उन्हें कुछ महीने पहले नोटिस मिला था, लेकिन वो इसका कारण नहीं समझ पा रहे हैं क्योंकि उन्होंने बकाया चुकाने से इनकार ही नहीं किया था। प्रोड्यूसर ने कहा कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी लगातार शैलेश के साथ उनकी पेंडिंग फीस के बारे में बात करती रही है लेकिन एक्टर फॉर्मैलिटीज को पूरा करने के लिए सहमत नहीं हुए।

असित मोदी ने बताई अंदरूनी बात

असित का कहना है, ‘वह बाहर काम करना चाहते थे और कवि सम्मेलनों में भाग लेना चाहते थे, लेकिन तारक मेहता एक डेली सोप है। यहां उनके अलावा भी लोग हैं। ऐसे में उनकी रिक्वेस्ट को मान पाना संभव नहीं था। पिछले साल अप्रैल में हमारे बीच इसे लेकर मामूली झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से वह कभी भी शूटिंग पर नहीं लौटे। उन्होंने शो छोड़ दिया, हमने उन्हें जाने के लिए नहीं कहा। हमने उन्हें शो छोड़ने की इच्छा होने पर तीन महीने का नोटिस सर्व करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इससे भी मना कर दिया।’

Exit mobile version